Jharkhand Accident Update : धनबाद में दो वाहनों की टक्कर में चार की मौत, पांच घायल
धनबाद, 10 दिसंबर। झारखंड में धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह दो वाहनों के बीच हुयी टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि वाहन पर सवार नौ लोग उत्तर प्रदेश के बनारस में भवन निर्माण काम करते थे। काम करने के बाद वे अपने-अपने घर चार पहिया वाहन से जा रहे थे तभी जीटी रोड पर चाली बंगला के समीप उनके वाहन और ट्रेलर में टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में वाहन पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के बनारस के रहने वाले चालक राहुल पांडेय, पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला निवासी सलीम शेख और पाकुड़ के महेशपुर निवासी अतिकुल शेख और अंजारुल शेख के रूप में की गयी है। सभी घायलों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एसएनएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, जहां तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुयी है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।
वार्ता