Jharkhand Accident Update : शादी से लौट रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत
रांची, 24 दिसम्बर । नामकुम थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित बुलेट गोदाम के पास हुए सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। घटना बुधवार
देर रात की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पल्सर बाइक (जे एच 01 सी एल 5406) पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मृतकों की शिनाख्त उत्तम कंडुलना (26) और समीर नायक( 25) के रूप में की गई है।
उत्तम मूल रूप से सिमडेगा का रहने वाला था। जबकि समीर नामकुम का रहने वाला था। समीर और उत्तम रिंग रोड स्थित विनायका गोदाम में काम करते थे। बीते बुधवार को दोनों खिजरी नया टोली स्थित अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने गए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद लगभग 12 बजे दोनों पल्सर बाइक से घर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान दुर्घटना हो गई और दोनो की मौत हो गयी। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।
(हि.स.)