HindiJharkhand NewsNews

झारखंड में 31 जुलाई तक 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य

रांची, 23 जुलाई । झारखंड में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1200 का आंकड़ा पार कर चुकी है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें अस्पतालों में तैयारी के साथ टेस्टिंग और ट्रेसिंग पर जोर दिया है। इतना ही नहीं 31 जुलाई तक 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का निर्देश भी दिया है।

स्थिति यह है कि 18-44 साल वाले ग्रुप में 55 लाख लोगों ने सेकेंड डोज नहीं लगवाई है। वहीं, 15-17 साल वाले नौ लाख युवाओं ने फर्स्ट डोज ही नहीं ली है। ऐसे में एक हफ्ते में लाखों लोगों का वैक्सीनेशन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती है।

कोविड की रफ्तार के बीच वैक्सीनेशन भी चल रहा है। अबतक राज्य में कोरोना से बचाव के लिए चार करोड़ 12 लाख 34,909 डोज लगाई जा चुकी है, जिसमें 12-14 साल, 15-17 साल, 18 प्लस और 60 प्लस वाले शामिल है। इसमें प्रिकॉशन डोज लेने वाले लाभुक भी हैं, जिन्होंने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई है।

किस एज ग्रुप में कितने लोगों को वैक्सीनेशन

12-14 उम्र

डोज 1 -9,11,943

डोज 2 – 3,99,456

15-17 उम्र

डोज 1 – 14,95,273

डोज 2 – 9,01,884

18 के ऊपर

डोज 1 – 2,12,23,805

डोज 2 – 1,56,67,993

(हि.स.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *