HindiJharkhand NewsNews

झारखंड : बोकारो में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग और बजरंगबली की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त

Insight Online News

बोकारो। जिले के माराफारी थाना क्षेत्र के कसियाटांड़ में शुक्रवार रात दो मंदिरों को असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ किया है। मंदिर में शिवलिंग और बजरंगबली की मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। शनिवार सुबह जैसे ही लोगों को इस तोड़फोड़ के बारे में पता चला इलाके में तनाव फैल गया।

मूर्ति तोड़ने की खबर संज्ञान में आने के बाद सिटी डीएसपी, मुख्यालय डीएसपी, माराफारी थाना पुलिस सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वाड की मदद से आरोपितों की खोजबीन शुरू कर दी है। पूरे मामले पर डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन झा खुद नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट भी एकत्र किये हैं। मामले को लेकर थाना में लिखित शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर इस वारदात को अंजाम किसने दिया।

घटना के संबंध में सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि मूर्ति तोड़े जाने की सूचना मिली है। देर रात असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट की मदद से मामले की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जमशेदपुर में हुई हिंसा के बाद से पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट मोड पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *