Jharkhand : बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर साधा निशाना
देवघर 24 जनवरी । भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार की नाकामियों, पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि झामुमो सरकार बनाने के पहले एवम बाद में भी अपने द्वारा किये गये वादों को पूरा नहीं कर पायी है। बाबूलाल मंगलवार को देवघर में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की समापन बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने सदन में घोषणा की थी कि युवाओं को पांच लाख नौकरी देने, बेरोजगारों को पांच हज़ार और सात हज़ार बेरोजगारी भत्ता देने, दो लाख किसानों की लोन माफ,मुफ्त में बिजली, प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में अलग से एक कमरा देने का वादा,25 करोड़ तक का टेंडर स्थानीय लोगों को देने का वादा,गरीबो को पेट्रोल में 250 रुपये तक कि अनुदान,धान की क्रय समर्थन मूल्य 2300 से लेकर 2700 तक करने का वादा की थी उसे पूरा करने में फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि आज राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।राज्य में उग्रवादी घटना में बढ़ोतरी हुई है,राज्य में हत्या,दुष्कर्म,लूट और हत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि आज राज्य में कोई भी सुरक्षित नही है। आदिवासी और दलित महिलाओं के साथ उत्पीड़न और अत्याचार की घटनाएं घटित हो रही है।
हिंदुस्थान समाचार