Jharkhand By Election : दुमका और बेरमो विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े
रांची, 03 नवंबर : झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा उप चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया और इस दौरान 62 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राहुल पुरवार ने यहां यूनीवार्ता को बताया कि दुमका एवं बेरमो सीट पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इन क्षेत्रों में कुल 62.46 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि बेरमो में 60.20 और दुमका में 65.27 प्रतिशत मतदान हुआ है। श्री पुरवार ने बताया कि दोनों सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ। बेरमो में शाम चार बजे तक जबकि दुमका में शाम पांच बजे तक मतदान हुआ।