HindiJharkhand NewsNewsPolitics

Jharkhand : क्राइम और एक्सीडेंट स्पॉट को चिह्नित कर सीसीटीवी और स्ट्रीट लाइट लगेंगे

रांची, 15 जून । केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव और स्मार्ट सिटीज मिशन के निदेशक कुणाल कुमार ने गुरुवार को रांची स्मार्ट सिटी के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। मौके पर कुणाल कुमार ने कहा कि राजधानी के क्राइम और एक्सीडेंट स्पॉट को चिह्नित किया जाएगा। उन स्थलों में सीसीटीवी और स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ मिलकर शहर के क्राइम और एक्सीडेंट स्पॉट चिन्हित करने का कार्य करें। सरकार की विभिन्न एजेंसियों से मिलकर वैसे चिन्हित जगहों पर कैमरा और स्ट्रीट लाईट लगवाएं। इसके साथ पुलिस के साथ मिलकर कमांड सेंटर से ही एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनवाएं। उन्होंने कहा कि रांची में क्षेत्र आधारित विकास की तर्ज पर विकसित हो रही स्मार्ट सिटी में बेहतर कार्य हो रहे हैं। हमें और भी नई तकनीकी और अभिनव विचार पर आधारित पहल करने की जरूरत है। जिससे हम अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कर पाएं।

रांची स्मार्ट सिटी के एबीडी क्षेत्र में बन रहे साइकिल लेन और फुटपाथ की भी जांच करने के साथ उसका इस्तेमाल शुरू करने की बात स्मार्ट सिटीज मिशन के निदेशक कुणाल कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में एकीकृत आधारभूत संरचना विकास, कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर और साइकिल योजना की जानकारी ली। स्मार्ट सिटी शहर के अन्य जगहों और दूसरे शहरों में भी इस प्रकार के शहर निर्माण की दिशा में कार्य करें।

समीक्षा के दौरान रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक तकनीकी राकेश कुमार नन्द क्योलियार, मुख्य वित्त पदाधिकारी ज्योति पुष्प, परियोजना पदाधिकारी कंस्ट्रक्शन मदन गोपाल चौधरी, कंपनी सेक्रेटरी बिपिन बिहारी शाह, पीआरओ अमित कुमार, प्रबंधक कमलजीत शर्मा, प्रबंधक उत्कर्ष मिश्रा, लीगल एग्जीक्यूटिव सतीश कुमार और पीएमसी से प्रबंधक अंजनी दूबे मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *