HindiJharkhand NewsNewsPolitics

Jharkhand : मुख्यमंत्री और चीफ जस्टिस ने नवनिर्मित झारखंड हाई कोर्ट को लेकर की चर्चा

रांची, 5 अप्रैल । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में बुधवार को मुलाकात की। इस अवसर पर रांची के धुर्वा स्थित नवनिर्मित झारखंड हाई कोर्ट के आधारभूत संरचनाओं से संबंधित विस्तृत चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त हाई कोर्ट एवं अधीनस्थ न्यायालयों के आधारभूत संरचना तथा मानव बल की उपलब्धता पर भी विचार विमर्श किया गया। ससमय सभी बिंदुओं का सर्वसम्मत समाधान करने के निमित्त प्रयास पर बल दिया गया।

इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, प्रधान सचिव मुख्यमंत्री वंदना डाडेल, प्रधान सचिव वित्त अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव विधि नलिन कुमार, झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर, महाधिवक्ता राजीव रंजन, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार, कार्मिक सचिव प्रवीण टोप्पो, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *