Jharkhand Congress News Update : चुनाव प्रचार को मधुपुर पहुंचे कांग्रेस नेता
रांची, 07 अप्रैल : झारखंड के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन के उम्मीदवार हफीजुल हसन अंसारी के पक्ष में प्रचार करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में पार्टी की टीम बुधवार को मधुपुर रवाना हुई।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बुधवार को कहा कि मधुपुर उपचुनाव प्रचार के लिए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर और इरफान अंसारी सहित कई नेता पहले से ही वहां कैंप किये हुए हैं।
इसके अलावा कांग्रेस के कई पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और सभी जिला अध्यक्षों को मधुपर में कैंप करने का निर्देश दिया गया है।