Jharkhand : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय 12 दिनों के दौरे पर चार अप्रैल को आयेंगे रांची
रांची, 3 अप्रैल । पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद प्रदेश कांग्रेस आक्रामक हो गई है। केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ रणनीति को लेकर मंगलवार से प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय 12 दिन के दौरे पर झारखंड आ रहे हैं। इस क्रम में कई कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तय की गई है।
सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम तय किया गया है। पार्टी अप्रैल में जय भारत सत्याग्रह आंदोलन चलाएगी। राज्य के सभी जिलों और प्रखंडों में पार्टी आंदोलन करेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी जिलों में होने वाले आंदोलन में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय भी शामिल होंगे।
कांग्रेस का मानना है कि देश में ऐसा एक मुद्दा हमारे सामने है, जो कभी नहीं हुआ। पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ पिछले दिनों जितनी घटनाएं हुई हैं, तथ्य के साथ सभी जिलों में मीडिया के सामने रखा जाएगा। लोगों को बताएगी कि कोर्ट के फैसले के बाद लोकसभा से किस तरह से सदस्यता समाप्त की गई। उसके पीछे एक गहरी चाल है।
हिन्दुस्थान समाचार