Jharkhand Corona : छावनी परिषद अस्पताल को खोलने के लिए आजसू ने सौंपा ज्ञापन
रामगढ़, 10 सितंबर : आजसू पार्टी नगर सचिव नीरज मंडल एवं समाजसेवी रानी प्रियंका ने गुरुवार को छावनी परिषद के सीईओ सपन कुमार को मांग पत्र सौंपा है। ज्ञापन में लिखा है कि 24 मार्च से बंद छावनी सार्वजनिक अस्पताल बंद है। कोई भी सेवा जनता के लिए चालू नहीं है।
वह काफी निराशाजनक है। यह अस्पताल पूरे 8 वार्ड के जनता के लिए एकमात्र रामगढ़ शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां लोगों को मात्र ₹10 शुल्क में इलाज किया जाता है। साथ ही दवाएं भी मुफ्त दी जाती है। अस्पताल बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। प्रियंका ने कहा कि शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए नियमानुसार अस्पताल को ही खोला जाना चाहिए, ताकि गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
एजेंसी