Jharkhand Corona : विशेष कोरोना जांच कैंप में 2509 लोगों का लिया सैंपल
रामगढ़, 08 सितंबर : कोविड-19 को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा जिला के सभी प्रखंडों में रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से विशेष कोरोना जांच शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान पूरे जिले में कुल 2509 लोगों का कोरोना जांच किया गया। जिसमें गोला प्रखंड में 219, मांडू प्रखंड में 595, पतरातू प्रखंड में 377, दुलमी प्रखंड में 67, चितरपुर प्रखंड में 81, रामगढ़ प्रखंड और छावनी परिषद क्षेत्र से 966 लोगों का कोरोना जांच किया गया।
एजेंसी