Jharkhand Corona Testing Update : डीसी रांची श्री छवि रंजन के निर्देशानुसार कोविड टेस्टिंग की रफ़्तार बढ़ी

डीसी रांची ने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान/ रेस्टॉरेंट, होटल इत्यादि के कर्मचारियों को कोविड टेस्टिंग कराने का दिया है निर्देश
व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी पूरी जोर शोर से की जा रही है कोरोना टेस्टिंग
जी ई एल चर्च कॉम्प्लेक्स शॉप एसोसिएशन के 600 कर्मचारियों ने कराई कोरोना टेस्टिंग
दो और तीन अप्रैल को कराई गई कोविड टेस्टिंग
सभी एसोसिएशन/संघ शत प्रतिशत अपने कर्मियों की कोविड टेस्टिंग अवश्य कराएं- डीसी रांची

रांची: उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन के निर्देशानुसार रांची जिला में कोविड-19 की रफ्तार लगातार बढ़ाई जा रही है।
2 और 3 अप्रैल 2021 को जी ई एल चर्च कंपलेक्स शॉप असोसिएशन के 600 कर्मचारियों की कोरोना टेस्टिंग की गई है। जी ई एल चर्च कंपलेक्स व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष रोशन लाल भाटिया ने टेस्टिंग कराने के लिए अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
◆ पूर्व में डीसी ने दिया है निर्देश
ज्ञात है कि डीसी रांची श्री छवि रंजन ने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान/रेस्टोरेंट, होटल, गारमेंट्स शॉप, ज्वेलरी शॉप, शू शॉप इत्यादि के कर्मचारियों को कोविड-19 टेस्टिंग कराने का निर्देश दिया है। ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगातार सेल्समेन सामान को अपने हाथों से छूते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है।इस कारण यह नितांत आवश्यक है कि व्यावसायिक प्रतिष्ठान के कर्मी अपनी कोविड टेस्टिंग हर हाल में करवाएं। संक्रमण को रोकने के लिए यह जरूरी है।
◆ सभी एसोसिएशन, संघ अपने अधीनस्थ कर्मियों की कोविड टेस्टिंग अवश्य कराएं- डीसी रांची
डीसी रांची श्री छवि रंजन ने सभी एसोसिएशन तथा संघों के अध्यक्ष/ सचिव से अपील की है कि वह अपने अधीनस्थ सभी कर्मियों की शत प्रतिशत कोविड टेस्टिंग अवश्य करवाएं। यह कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में बहुत कारगर सिद्ध होगा।
👉 आपकी सुरक्षा आपके हाथ
👉 फेस मास्क का करें इस्तेमाल
👉 सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
👉 हाथों को साबुन से धोना रखें याद
👉 खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें