HindiJharkhand NewsNewsPolitics

Jharkhand : फूट डालो-राज करो’ राजनीति की उल्टी गिनती शुरू : मुख्यमंत्री

रांची, 13 मई । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस और वहां की जनता को बधाई दी है। सोशल मीडिया के जरिये शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में ‘फूट डालो-राज करो’ की राजनीति अब खत्म होने वाली है। इसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

सोरेन ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने पर कर्नाटक की जनता और कांग्रेस पार्टी को हार्दिक शुभकामनाएं जोहार। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि कर्नाटक की जनता ने अहंकारी और जुमलेबाजी सरकार को आईना दिखा दिया है। यह समय परिवर्तन का है। अब केंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। देश की जनता और बजरंगबली का आशीर्वाद हम पर है, ये स्पष्ट हो गया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *