Jharkhand Covid : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 18 छात्राएं कोरोना संक्रमित
जमशदेपुर, 5 अगस्त। पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, चाकुलिया में शुक्रवार को कोरोना जांच अभियान चलाया गया। कुल 141 छात्राओं की कोरोना जांच हुई, जिनमें 18 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिलीं।
इससे पहले तीन अगस्त को भी केजीबीवी में कोरोना जांच अभियान चलाया गया था। उस दौरान एक टीचर्स समेत 17 छात्राएं कोरोना संक्रमित पायी गयी थी। केजीबीवी में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब कुल 35 हो गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने बताया कि सभी संक्रमित छात्राओं को केजीबीवी परिसर में ही आइसोलेशन में रखा गया है। उन्हें आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मिले 18 कोरोना संक्रमितों में से 15 छात्राओं ने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी है। इसके बावजूद वे कोरोना की शिकार हुई।
हिन्दुस्थान समाचार