Jharkhand Crime News Update : दुकान में फायरिंग कर लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
रांची, 01 मार्च : कोतवाली थाना क्षेत्र के सेवा सदन के समीप जैन मेडिकल में हुई लूट और फायरिंग मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में संजय कुमार उर्फ बबलू साव और सचिन कुमार वर्मा शामिल है। इनके पास से एक हरा रंग का जैकेट, एक सफेद रंग का जैकेट और 1500 रुपये नकद बरामद किया गया है। थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने सोमवार को बताया कि बीते 24 फरवरी को सेवा सदन के समीप जैन मेडिकल में तीन अपराधियों ने दुकान के अंदर प्रवेश कर आठ हजार रुपये लूट लिया था और अपराधियों ने दुकान के एक कर्मी रामनाथ सिंह मुंडा के पैर में गोली मारकर जख्मी कर फरार हो गये थे।
घटना के सारी वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था। फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निदेश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने संजय कुमार उर्फ बबलू साव को चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुरही मुहल्ला से और सचिन कुमार वर्मा को नगवा मुहल्ला से गिरफ्तार किया गया। मामले में तीन अन्य अपराधी लल्लू साव उर्फ लालू साव, इमरान और निक्की शर्मा शामिल है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर जैकेट एक बाइक सर्विस सेंटर से बरामद किया गया। छापेमारी टीम में चंद्रशेखर, अमरेन्द्र कुमार,सहित क्यूआरटी टीम के अन्य सदस्य शामिल थे।