Jharkhand Crime Update : ओरमांझी हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी के घर के पास एक खेत में मिला युवती का सिर
Insight Online News
रांची। ओरमांझी हत्याकांड में युवती का सिर आरोपी के खेत से बारमद किया गया है। एसआईटी और पुलिस की टीम चंदवे गांव तालाब, खेत में, डॉग स्क्वायड और एफएसएल के साथ पहुंची। आज सुबह से ही पुलिस आरोपी के घर के पास खेत और तालाब में कटे सिर की तलाश में थी। आरोपी की पत्नी की निशानदेही पर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। सिर की तलाश को लेकर बेलाल की पत्नी और बेटे को भी साथ लेकर पहुंची है पुलिस।
क्या है मामला
ओरमांझी में 3 जनवरी को युवती की सिरकटी लाश मिलने के बाद शहर में सनसनी फैल गई थी। जिसको लेकर मुख्यमंत्री तक का लोगों ने विरोध किया था। इसी के मद्देनजर इस घटना के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ मेहनत कर रही है ताकि कोई भी सुराग पुलिस की नजरों से ना बच सके।