Jharkhand : दुमका सेंट्रल जेल के संतरी पर अपराधियों ने चलायी गोली
दुमका, 2 दिसंबर । सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर तैनात संतरी पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली चलायी। हालांकि, इस गाेलीबारी में संतरी बाल-बाल बच गये। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार तीनों बादमाश भागने में सफल रहे। जानकारी मिलते ही एसडीपीओ, सदर मो नूर मुस्तफा अंसारी और नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जेल गेट के सामने एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला।
घटना को बदमाशों ने करीब 5ः30 मिनट पर अंजाम दिया। ताबतोड़ तीन फायरिंग हुई। उसके बाद अपराधी बस स्टैंड की ओर भाग खड़े हुए। घटना के करीब दो घंटे बाद तक सीसीटीव फुटेज समेत घटना स्थल को निरीक्षण करते हुए पुलिस मात्र दो खोखा ही बरामद कर सकी। पुलिस फॉरेंसिंक टीम, तकनीकी टीम समेत विशेष टीम के साथ घटना का जायजा में जुटी रही। बदमाशों के गोली के निशाना से बचने वाला संतरी पलटन मरांडी ने बताया कि तीन बाईक सवार बदमाशों ने जेल गेट के सामने बाईक रोकी। उसमें से एक ने पीछे रखे बैग से बंदूक निकाल फायरिंग कर दिया। संतरी के लिए बने गार्ड रूम के दीवार से छुप बदमाशों के निशाना से बचने में सफल रहे। बदमाशों ने निशाना चूकता देख गाली देकर फरार हो गया। एसडीपीओ मुस्तफा अंसारी ने बताया कि एक बाईक में तीन अपराधी सवार थे। बाईक खड़ी कर संतरी को निशाना बनाया। किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई है। पुलिस मामले में जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार