Jharkhand : मानवीय संवेदनाओं से भरे होते हैं चिकित्सक : बन्ना गुप्ता
नव पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
रांची, 28 अप्रैल । स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि डॉक्टर मानवीय संवेदनाओं से भरे होते हैं। इसलिए सेवा के इस क्षेत्र में आते हैं। गुप्ता शुक्रवार को नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान में आयोजित नवनियुक्त पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारियों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
मंत्री ने नव नियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों को संवेदनशीलता, कर्तव्यपरायणता का पाठ पढ़ाया और मजबूती के साथ मरीजों की सेवा के लिए खड़े रहने के लिए जोश भरा। उन्होंने कहा कि नव नियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों से राज्य की जनता उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। मातृत्व स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव, बच्चों के स्वास्थ्य सूचकांक में सुधार जैसे गंभीर दायित्व आप पर है। हमारे सरकारी अस्पताल कैसे मजबूत हो। इसी सोच के साथ काम करने की आवश्यकता है। सरकारी अस्पताल में आमतौर पर गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोग इस विश्वास के साथ आते हैं कि उनकी जान बच जाएगी। इसलिए अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएं। मौके पर प्रशिक्षणोपरांत 133 चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण एक सतत प्रक्रिया है। नव नियुक्त चिकित्सकों को तकनीकी जानकारी के साथ-साथ व्यावहारिक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। प्रशिक्षण में प्रशासनिक और वित्तीय प्रशिक्षण भी दिए गए ताकि अस्पताल में कार्य के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो।
उन्होंने कहा कि नवनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों को ऐसे स्थान पर पदस्थापित किया गया है, जहां पर डॉक्टरों की नितांत आवश्यकता है। यदि मानव बल की अतिरिक्त आवश्यकता हो तो इसका आकलन कर विभाग को सूचित करें ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ बीरेंद्र प्रसाद सिंह, आईपीएच के डायरेक्टर डॉ जॉन एफ केनेडी, डॉ आरएन शर्मा सहित सहित अन्य लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार