HindiJharkhand NewsNewsPolitics

Jharkhand : स्पीकर पद को भाजपा फोर्थ ग्रेट कर्मी समझती है क्या : झामुमो

रांची, 28 जून । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा के सांसद दीपक प्रकाश का कहना है कि स्पीकर को बर्खास्त कर दिजिए। लगता है कि स्पीकर टेंपरोरी में कोई फोर्थ ग्रेट का स्टॉफ है क्या, कल से काम पर मत आना। ऐसा संभव है क्या। क्यों इस तरह की बातें होती हैं।

भट्टाचार्य बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजभवन का कार्य राज्य के संवैधानिक प्रमुख होने के कारण राज्य सरकार को परामर्श देना होता है और राज्य सरकार से परामर्श लेकर उनको अपनी बात रखनी होती है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार की जो प्राथमिकता है, इस राज्य के नौजवानों को सरकारी रोजगार देने का एक सिलसिला चल पड़ा है। इन उपलब्धियां और राज्य सरकार के पहल से भाजपा बौखला गयी है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिवालय की ओर से बार-बार बोला जा रहा है कि बहुत सारे आयोग के पद जो रिक्त हैं उसपर प्रतिपक्ष का परामर्श नहीं आ पा रहा है। क्योंकि, जो विपक्ष में बैठे 25 लोग और आजसू के तीन लोग यह अपना नेता ही नहीं चुन पा रहे है। झारखंड विधानसभा के निर्वाचन के साढ़े तीन वर्ष हो गये। भाजपा एक अलग नेता नहीं चुन पा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा बीते मंगलवार को राजभवन गयी थी। भाजपा राजभवन जाकर राज्यपाल को टास्क देने के लिए गयी थी। साथ ही कहा कि हमको लगता है कि राज्यपाल दौरे के बाद बहुत जल्द अपने सकारात्मक सुझाव सरकार देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *