HindiJharkhand NewsNewsPolitics

Jharkhand : मालोती सोरेन हत्याकांड की जांच करने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम पहुंची साहिबगंज

साहिबगंज, 5 मई । बोरियो थाना क्षेत्र के चटकी पहाड़ के आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन के टुकड़े-टुकड़े शव बरामदगी मामले में शुक्रवार को डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक जांच की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

दो सदस्यीय डॉग स्क्वाड, तीन सदस्यीय फॉरेंसिक टीम और फिंगर एक्सपर्ट कुल तीन टीम घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिंदुओं से जांच कर रही है। डॉग स्क्वायड की टीम मृतका के शरीर में पहने हुए कपड़े चप्पल इत्यादि को सूंघ कर उसके और शव टुकड़ों को बरामदगी के लिए खोजबीन की गई। इसमें महिला के कुछ बाल, एक छोटी सी हड्डी बरामद की गई। इसके साथ फॉरेंसिक टीम ने उसके घर के अलावा कई स्थानों की फॉरेंसिक जांच की।

इस बाबत पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम घटना की जांच कर रही है। इस मामले में महिला के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि दो मई से लापता आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन का क्षत-विक्षत शव बुधवार को चटकी पहाड़ से कई टुकड़ों में बरामद किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *