Jharkhand : ईडी ने साहिबगंज मंडल कारागार में बंद विजय हांसदा से तीन घंटे तक की पूछताछ
रांची, 2 दिसंबर । अवैध खनन मामले की जांच कर रही ईडी की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को साहिबगंज मंडल कारागार में बंद विजय हांसदा से उसके दावे और साहिबगंज पुलिस पर लगाए गए आरोप के संबंध में करीब तीन घंटे तक पूछताछ की और कई अन्य जानकारी ली।
ईडी की तीन सदस्यीय टीम असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा के नेतृत्व में बिहार के कहलगांव स्थित एनटीपीसी रेस्ट हाउस से साहिबगंज पहुंची थी। ईडी की टीम कोर्ट से मिले विजय हांसदा की रिमांड पेपर के साथ सुबह लगभग 11:50 बजे साहिबगंज मंडल कारागार पहुंची और पूछताछ की कार्रवाई की।
उल्लेखनीय है कि विजय हांसदा को अवैध खनन मामले में ईडी ने गवाह बनाया है।
दूसरी ओर एडवोकेट के साथ दो सदस्यीय टीम राजमहल कोर्ट पहुंची। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी केस संख्या 85/22 से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज इकट्ठा करने के लिए राजमहल कोर्ट पहुंची थी। इसके बाद राजमहल कोर्ट से निकली ईडी की टीम बोरियो पहुंची। यहां ईडी टीम ने रोहित के क्रशर पर पहुंची। लगभग 10 मिनट का समय बिताने का बाद टीम बरहेट की ओर निकल गई।
हिन्दुस्थान समाचार