Jharkhand : ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दूसरा समन भेजा
रांची, 09 नवंबर (वार्ता)प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दूसरा समन भेजा है।
ईडी ने मुख्यमंत्री को 17 नवंबर को ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा है।
ईडी सूत्रों ने बताया कि कानून के मुताबिक, ईडी किसी भी व्यक्ति को पूछताछ के लिए तीन बार समन जारी करता है।समन का पालन न करने की स्थिति में एजेंसी अदालत से गिरफ्तारी आदेश जारी करने की प्रार्थना कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन को अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने तीन नवंबर की सुबह 11.30 बजे बुलाया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे थे। श्री सोरेन ने अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए पेश होने के लिए 3 सप्ताह का समय मांगा था। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने जनता के बीच कहा कि यदि मैं गुनहगार हूं तो समन क्यों, यदि हिम्मत है तो ईडी मुझे गिरफ्तार करे।
विनय
वार्ता