Jharkhand Education : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक स्थगित
हज़ारीबाग, 08 सितम्बर : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में मंगलवार को होने वाली सिंडिकेट की बैठक करीब एक घंटे पहले स्थगित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसा निर्णय कोरोना संक्रमण को फैलने की संभावना को समाप्त करने को लेकर लिया गया।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में स्नातक के षष्ठ सेमेस्टर की परीक्षा के आयोजन को लेकर पिछले 3 सितम्बर को अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक हुई थी।
इस बैठक में शामिल रहे एक प्राचार्य के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है। इसी को देखते हुए न केवल विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक स्थगित की गई, बल्कि विश्वविद्यालय के कार्यालय को भी 17 सितम्बर तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान जरूरी रहने पर एक दो अधिकारी व कर्मी आएंगे। कुलपति ने कहा कि वे आवास से ही काम काज निबटाएंगे। सिंडिकेट की स्थगित बैठक 18 सितम्बर को किए जाने की बात कही है।
एजेंसी