HindiJharkhand NewsNews

झारखंड : हजारीबाग में हाथी ने महिला को कुचल कर मार डाला, दो घायल

हजारीबाग। जिले के सदर प्रखंड के भेलवारा चेहला जंगल में हाथी ने कुचल कर एक महिला को मार डाला, जबकि हाथी के हमले में एक महिला और एक युवती घायल हो गयीं। घटना मंगलवार रात की है। दोनों घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतका की पहचान पूनम देवी( 22), पिता नरेश तुरी के रूप में की गयी। घायलों में रोशनी कुमारी (27),पति रंजीत कुमार और ननद पिंकी कुमारी(17) शामिल हैं।

घायलों का इलाज कराने आयी गांव की महिला शहजादी परवीन और बेबी कौशर ने बताया कि मृतका पूनम देवी, घायल रोशनी कुमारी और पिंकी कुमारी भेलवारा के निकट स्थित चेहला जंगल बेर खाने गयी थीं। इसी दौरान एक हाथी ने तीनों पर हमला कर दिया। इस दौरान पूनम देवी को हाथी ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी।

उन्होंने बताया कि गांव के कुछ और लोग जंगल गये थे। हाथी को देख कर वे भाग कर गांव पहुंचे और लोगाें को इसकी जानकारी दी।

पूर्वी वन क्षेत्र के डीएफओ विकास उज्ज्वल ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मृतका के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी जायेगी। सरकारी प्रावधानों के तहत मृतका के परिजन को 3.75 लाख रुपये दिया जायेगा। घायलों को भी मुआवजा दिया जायेगा। सूचना पर घटनास्थल पर रेंजर और वनकर्मी पहुंचे।

डीएफओ ने ग्रामीण से अपील की है कि हाथी अगर गांव में प्रवेश करते हैं, तो इसकी सूचना वन विभाग को दें। वन विभाग के हाथी एप का इस्तेमाल करें। जबतक हाथी आसपास के जंगल में है, आप सभी जंगल में न जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *