Jharkhand : झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का फेसबुक पेज हैक, कार्रवाई के लिए SSP को लिखा पत्र
धनबादः जिले के झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का आधिकारिक फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है. इसकी लिखित शिकायत विधायक ने एसएसपी से की है. एसएसपी को दी शिकायत में पूर्णिमा सिंह ने कहा है कि 13 सितंबर से ही पूर्णिमा नीरज सिंह के नाम से संचालित उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया गया था. इसके बाद फेसबुक ने आईडी बंद कर दिया. इस पेज पर लगभग 31000 फॉलोअर्स हैं. इसके साथ ही कई निजी डेटा भी हैं. इसलिए हैकर्स पर कार्रवाई करते हुए उनका फेसबुक पेज दोबारा एक्टिवेट कराया जाए. पूर्णिमा नीरज सिंह कांग्रेस की विधायक हैं. वे सोशल मीडिया में लगातार सक्रिय रहती हैं. पूर्णिमा के पति धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की 21 मार्च, 2017 को हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से वे फेसबुक पेज के माध्यम से विरोधियों पर हमला करती थीं. फेसबुक पेज हैक करने के बाद हैकर निजी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके मद्देनजर विधायक ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वही इसकी जनकारी झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने न्यूज 11 को भी दी है.