Jharkhand : सीमा पात्रा पर एसटी-एससी थाने में प्राथमिकी दर्ज
रांची, 31 अगस्त । एसटी-एससी थाना में बुधवार को आदिवासी एवं मूलवासी संगठनों ने निलंबित भाजपा नेता सीमा पात्रा पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पात्रा पर नौकरानी सुनीता खाखा को प्रताड़ित करने का आरोप है। इन संगठनों ने हेमंत सोरेन सरकार से मांग की है कि स्पीडी ट्रायल कर सीमा पात्रा को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाए, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
प्राथमिकी दर्ज कराने वालों में जगलाल पहान, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, बबलू मुंडा, आदिवासी जनपरिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा, केंद्रीय आदिवासी परिषद की अध्यक्ष निरंजना हेरेंज टोप्पो, केंद्रीय सरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवा कच्छप, डब्लू मुंडा, रंजीत बावरी, अनिल उरांव, उमेश लोहरा, बबलू मुंडा, अरुण पहान, अनिल मुंडा शामिल हैं। सभी ने थाना प्रभारी को मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की भी मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार