NewsHindiJharkhand NewsPolitics

Jharkhand : सीएसपी संचालक लूट मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार

दुमका, 12 अप्रैल । पुलिस ने सीएसपी संचालक से बंदूक की नोक पर लूट मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों में बिहार के बेगुसराय जिले के चंदन कुमार, भागलपुर जिले के सुमन कुमार उर्फ विकास यादव और भागलपुर जिले के रंजीत पोद्दार उर्फ सुमन, गोड्डा जिले के हलधर यादव और विमोचन यादव है शामिल हैं। अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस एक बेलोरो लूटे गये कैश 91 हजार नगद, कागजात के अलावा दो देशी कट्टा, पांच पीस जिंदा कारतूस, एक धारदार चाकू बरामद किया गया है।

एसडीपीओ जरमुंडी शिवेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि गत सोमवार कोथाना क्षेत्र के बोंडिया सीएसपी संचालक राजेंद्र मांझी से बोलेरो सवार पांच हथियारबंद अपराधियों ने सहेजना मुय पथ पर 1.36 लाख रूपये छिनतई की घटना को अंजाम दिया थ। पुलिस पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज पुलिस जांच में जुट गई। एसपी अंबर लकड़ा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय के नेतृत्व में तीन थाना के थानेदार सहित 18 सदस्यीय पुलिस टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई थी। पुलिस कर संदिग्घ अपराधियों से लगातार दो दिनों तक अपराधियों से पूछताछ करने के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हलांकि लूट कांड का सरगना अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *