झारखंड : गिरिडीह में सीएसपी संचालक से साढ़े चार लाख की लूट
गिरिडीह, 08 नवम्बर । जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर सीएसपी सेंटर के संचालक से साढ़े चार लाख रुपये की लूट हुई। बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। घटना सोमवार रात की है।
पुलिस ने बताया कि जीटी रोड सोनतुरपी जंगल के पास घटना को अंजाम दिया गया है। बगोदर के मुंडरो में संचालित बीओआई के सीएसपी संचालक शिव शंकर राणा एक सहयोगी के साथ बगोदर स्थित बीओआई के जरमुन्ने शाखा से रुपये निकालकर देर शाम वापस घर लौट रहे थे। सोनतुरपी पुल से कुछ दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल के बल पर दोनों से बैग छीन लिए। बैग में साढ़े चार लाख रुपये थे। पुलिस वारदात की जांच-पड़ताल कर रही है।
(हि.स.)