झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न
कोडरमा, 21 सितंबर । जिला अन्तर्गत स्थित कुल 19 परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार को झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 तीन पालियों में सम्पन्न कराया गया। इन तीनों पालियों में कुल 7080 परीक्षार्थियों में से 2413 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 4667 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 34 प्रतिशत रहा। कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिए 6 उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, 19 गश्ती दल दण्डाधिकारी, 19 स्टैटिक दण्डाधिकारी, 36 परीक्षा ऑबजर्वर, 50 पुलिस पदाधिकारी एवं 200 पुलिस बल (महिला पुलिस बल सहित) की प्रतिनियुक्ति की गई। साथ ही सभी परीक्षा केन्द्र में कुल 19 केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षकों को परीक्षा कार्य में लगाया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों के परीक्षा नियंत्रण कक्ष में लाईव सीसीटीवी सहित कुल 336 सीसीटीवी कैमरा से परीक्षा की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई एवं कुल 146 जैमर लगाए गए।
प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त एजेंसी के माध्यम से सभी परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग कराते हुए बायोमैट्रिक उपस्थिति बनवाया गया। जिला स्तर से प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों द्वारा परीक्षा की गतिविधियों का लगातार अनुश्रवण किया गया। साथ ही डीसी मेघा भारद्वाज ने कोडरमा जिला के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों अपग्रेड +2 प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, चन्द्रवती मेमोरियल सीएम डोमचांच, सीडी गर्ल्स +2 हाई स्कूल, सेक्रेड हार्ट स्कूल एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया गया। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन करते हुए समय-समय पर परीक्षा केन्द्रों से खैरियत प्रतिवेदन प्राप्त किया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न हुई एवं किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीे हुई है।