HindiJharkhand NewsNews

Jharkhand : गोड्डा के आलोक को यूपीएससी की परीक्षा में मिला 549 वां रैंक

गोड्डा, 23 मई । गोड्डा के आलोक कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 549वां रैंक लाकर अपने जिले का मान बढ़ाया है। आलोक कुमार ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई गोड्डा के नवोदय विद्यालय से किया फिर आईआईटी में चयन होने के बाद आई आई टी चाणक्या मुम्बई से बीटेक पढाई पास की। मर्चेंट नेवी में सात साल नौकरी कि पर वहां उनका मन नहीं लगा इसलिए यूपीएससी की तैयारी के लिए हुए नौकरी छोड़कर दिल्ली आ गए। आलोक कुमार ने दो बार बीपीएससी में लगातार चयनित हुए हैं लेकिन उनका लक्ष्य एकमात्र यूपीएससी परीक्षा में सफल होना था। अंततः उनका यह लक्ष्य आज पूरा हो गया और उनका चयन आईपीएस के लिए हुआ है।

उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय मां ललिता देवी, पिता राजकिशोर बंजारा के साथ-साथ अपनी बहन सीमा भारती एवं अपने छोटे भाई को दिया। उन्होंने कहा कि परिवार ने नौकरी छोड़ने के बाद भी उनके हौसले के बनाए रखने तथा लक्ष्य पर बने रहने को प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *