HindiJharkhand NewsNewsPolitics

झारखंड सरकार हर मोर्चे पर विफल : एनोस एक्का

सिमडेगा, 17 मई। नगर परिषद कार्यालय के निकट झारखंड पार्टी की ओर से बुधवार को स्थानीय समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कहा कि आज झारखंड सरकार हर तरफ से निकम्मी साबित हो रही है। सरकारी अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि आज पूरे झारखंड में बालू के लिए हाहाकार है। साढ़े तन साल गुजर जाने के बाद भी झारखंड सरकार बालू घाट की नीलामी नहीं कर पा रही। इसका खामियाजा गरीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं ट्रैक्टर मालिक भी खासे परेशान है। उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया शीघ्र पूरी नहीं की गई तो झारखंड पार्टी के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जो भी विकास कार्य हुए थे उसके बाद किसी प्रकार का कोई काम कोलेबिरा और सिमडेगा विधानसभा के विधायकों ने नहीं किया।

धरना प्रदर्शन के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के नाम से ज्ञापन सौंपा गयाए जिसमें मुख्य रुप से जिला में जंगली हाथियों के उत्पात से प्रभावित लोगों को 15 दिनों के अंदर मुआवजा देने, झारखंड सरकार द्वारा घोषित 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने, घोषणाओं को पूरा कराने, गंभीर पेयजल संकट से गुजर रहे शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के लोगों को 15 दिनों के अंदर सभी चापाकल दुरुस्त कराने, साथ ही हॉकी की नर्सरी में प्रखंड स्तर पर स्ट्रोटर्फ स्टेडियम बनाने की भी मांग की गई है।

हिंदुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *