NewsHindiJharkhand NewsPolitics

झारखंड घुसपैठियों का बना सेफ जोन, रोटी-बेटी-माटी सुरक्षित नहीं: मनोज तिवारी 

चतरा, 10 नवंबर । भाजपा नेता व मशहूर गायक मनोज तिवारी ने रविवार को चतरा जिले के टंडवा प्रखंड मुख्यालय में चुनावी सभा की। उन्होंने सिमरिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कुमार उज्जवल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में झारखंड घुसपैठियों का सेफ जोन बन गया है। झारखंड में रोटी-बेटी-माटी सुरक्षित नहीं है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है।

तिवारी ने कहा कि राज्य में यदि भाजपा की सरकार बनी तो राज्य में घुसपैठ कर अवैध कब्जा जमाए लोगों को खदेड़ने का काम करेंगे। भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी बहू-बेटियों पर अत्याचार करने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों को सरकार पनाह दे रही है। झारखंड में कुछ लोग जिन्हें हेमंत का समर्थन प्राप्त है वे कहते हैं कि हिन्दुओं भारत छोड़ो और आदिवासी भारत छोड़ो, यह बर्दाश्त करने वाली चीज नहीं है। साथ ही कहा कि भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 हटाने, राम मंदिर बनाने एवं तीन तलाक का वादा पूरा किया।

तिवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते हैं महीने के 11 तारीख को महिलाओं के खाते में 21 सौ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। ग्रेजुएट युवाओं को कैरियर बनाने के लिए दो वर्षो तक दो-दो हजार रुपये सहायता राशि मिलेगी। पांच सौ में एलपीजी गैस व साल में दो एलपीजी गैस फ्री देने का भाजपा ने प्रण लिया है। उन्होंने कहा कि कोई कुछ की कहे लेकिन बंटना नहीं है। क्योंकि, बंटेंगे तो नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने महिलाओं को एक-एक हजार रुपये देने का वादा किया था लेकिन वहां की महिलाओं को कांग्रेस ने ठगने का काम किया।

तिवारी ने कहा कि हेमंत सरकार के राज में बालू, कोयला और पत्थर की लूट मची हुई है। आम गरीबों को छह सौ रुपये ट्रॉली मिलने वाला बालू छह-सात हजार रुपये में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो गरीबों को घर बनाने के लिए फ्री में बालू देने का काम करेंगे। साथ ही कहा कि हेमंत की सरकार जाति और धर्म को देखकर न्याय करती है। उन्होंने ऐसी व्यवस्था को बदलने के लिए भाजपा को वोट करने का अपील की।

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री मंत्री तोखन साहू, विधायक किशुन कुमार दास व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *