HindiHealthJharkhand NewsNewsPolitics

Jharkhand : राज्य में वर्ष 2022-23 में 54 लाख बच्चों का हुआ स्वास्थ्य जांच

रांची, 11 मई । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत वर्ष 2022-23 में राज्य भर के 54 लाख बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इनमें लगभग दो लाख बच्चों का इलाज दवाओं से हुआ, जबकि 922 बच्चों का इलाज विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन से किया गया। आरबीएसके के कोषांग प्रभारी सह उप निदेशक डॉ बुका उरांव ने गुरुवार को कहा कि जन्म से 18 साल तक के बच्चों एवं किशोरों की स्वास्थ्य जांच प्रसव केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल में की जाती है। जांच के लिए 280 मोबाइल हेल्थ टीम का संचालन किया जा रहा है। टीम विभिन्न प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों में जाकर बच्चों में होने वाली 40 चिन्हित रोगों की पहचान के लिए जांच करती है।

गंभीर रोग से ग्रसित बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और चिकित्सा महाविद्यालय रेफर किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि झारखंड विद्यालय स्वास्थ्य अभियान का आयोजन 14 नवंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक किया गया। योजना के तहत 21 लाख 94 हजार 106 बच्चों के स्वास्थ्य जांच का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके तहत 16 लाख 53 हजार 842 बच्चों की चिकित्सकीय जांच की गई।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *