Jharkhand : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को भेजा नोटिस
रांची, 05 जून । राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक सरयू राय का मामला थमने का नाम ही नहीं ने ले रहा है। अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय के खिलाफ नोटिस जारी किया है। मंत्री ने नोटिस के माध्यम से कहा है कि विधायक सरयू राय उनसे माफी मांगे, नहीं तो उनके खिलाफ 10 करोड़ के मानहानि का केस दर्ज करुंगा।
बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय के खिलाफ चाईबासा के एमपी-एमएलए कोर्ट में 10-10 करोड़ रुपये की मानहानि के दो केस दर्ज कराए हैं। अब बन्ना मानहानि का तीसरा केस करने की तैयारी में हैं। इसे लेकर बन्ना गुप्ता ने अधिवक्ता प्रकाश झा के माध्यम से सरयू राय को धारा 499/500 के तहत दोबारा 10 करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजा है।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर सरयू राय ने स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता पर आरोप लगाया था कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग की स्थापना समिति में एक महिला डॉक्टर की पदस्थापना की फाइल सीएम के पास मंजूरी के लिए भेजी गई है। सरयू राय ने इस मामले पर कहा है कि उस फाइल को मंत्री बन्ना गुप्ता करीब ढाई महीने तक क्यों दबाकर बैठे थे। सरयू राय ने कहा था कि इसमें नियम का उल्लंघन हो रहा है। इस पर बन्ना गुप्ता मुख्यमंत्री के अधिकार को चुनौती दे रहे हैं। साथ ही सरयू राय ने सोशल मीडिया के जरिए मंत्री के दुबई और हैदराबाद से आने को लेकर सीएम से सवाल पूछने की बात कही थी। 17 मई को सोशल मीडिया के माध्यम से यह बातें सरयू राय ने कहीं थी।
इस मामले पर विधायक सरयू राय ने कहा कि पहली बार सुना है कि किसी व्यक्ति के कुछ कहे जाने पर मानहानि होता है। अगर यही बात है तो आने वाले दिनों में ऐसे कई अवसर मैं मंत्री को प्रदान करुंगा। यदि उनके मान-सम्मान, मानहानि का फैसला न्यायालय करे, तो इससे बढ़िया और क्या हो सकता है। इसके पहले भी मेरे खिलाफ बन्ना गुप्ता की तरफ से दो केस किए गए हैं। उन मामलों में अब भी अपनी बात पर कायम हूं। मैं कोर्ट के समक्ष अपना जवाब देने के लिए मौका मिलने का इंतजार कर रहा हूं। अब सभी बातें मैं कोर्ट के समक्ष ही रखूंगा।
हिन्दुस्थान समाचार