Jharkhand High Court : झारखंड हाई कोर्ट के वकीलों के लिए शुरू होगी स्वनिधि योजना
रांची, 25 अक्टूबर । झारखंड हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन वकीलों के लिए फंड इकट्ठा करेगा। नई योजना का नाम स्वनिधि कल्याण योजना रखा गया है। इस योजना को लागू करने के लिए आम सहमति लगभग बन चुकी है।
झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी काल में कई वकील आर्थिक संकट से जूझ रहे थे लेकिन इस दौरान उन्हें कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली। इसलिए यह निर्णय लिया गया कि वकीलों के लिए फंड जमा करने की एक योजना शुरू की जाये। अब तक एसोसिएशन को प्रति वकालतनामा पांच रुपये मिलते हैं लेकिन अब इसे बढ़ा कर 100 रुपये किया जाएगा। यह राशि स्वनिधि योजना में जमा की जाएगी। इसके साथ एफिडेविट में भी मुवक्किल से 100 रुपये लिए जाएंगे। यह राशि भी स्वनिधि योजना में ही जमा होगी।
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट में हर वर्ष लगभग एक लाख वकालतनामा फाइल किये जाते हैं और लगभग एक लाख एफिडेविट भी दायर की जाती है। अगर स्वनिधि योजना लागू हो जाती है तो वकालतनामा और एफिडेविट के जरिये करीब दो करोड़ रुपये इकट्ठा किये जा सकते हैं लेकिन इस बात में बिल्कुल संशय नहीं है कि इसका असर मुवक्किल की जेब पर ही पड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार