HindiJharkhand NewsNews

Jharkhand : जैक ने मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट किया जारी, 95.38 फीसदी बच्चे हुए पास

10वीं में लड़कियों ने तो 12वीं में लड़कों ने मारी बाजी

मैट्रिक में 95.38 और इंटर में 81.45 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल

मुख्यमंत्री ने पास होने वाले विद्यार्थियों को दी बधाई

रांची, 23 मई । झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है। जैक 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर लड़कियों का दबदबा रहा। आयोग के आंकड़ों के अनुसार इस 95.54 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं हैं, तो 95.19 प्रतिशत लड़कों ने बाजी मारी है। श्रेया सोनगिरी 490 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनीं है। मैट्रिक की परीक्षा में 95.38 फीसदी और इंटर साइंस की परीक्षा में 81.45 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है। स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने रिजल्ट जारी किया।

जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने बताया कि सीबीएसई की परीक्षा शुरू होने के एक महीना चार दिन बाद हम लोगों ने परीक्षा शुरू किया। 14 मार्च से पांच अप्रैल तक परीक्षा ली गई। अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच मूल्यांकन केंद्रों में कॉपी पहुंचा दी गई। 24 अप्रैल से मूल्यांकन शुरू हो गया। आज एक महीना से कम समय में हम रिजल्ट देने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि इस बार का पास प्रतिशत 95.38 है। 63.23 प्रतिशत बच्चे फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण स्टूडेंट्स की संख्या 2,69,913 है। सेकेंड डिवीजन में 1,26,563 बच्चे पास हुए हैं। 11,083 बच्चे थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं। मैट्रिक में 1241 और इंटर में 466 केंद्र थे, जहां शांतिपूर्ण परीक्षा हुई। साथ ही उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मैट्रिक और इंटर साइंस में पास करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी है। ट्वीट करके सोरेन ने कहा है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड मैट्रिक और इंटर (साइंस) परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अनेकानेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। आप सभी नित नयी ऊंचाइयों को छुएं, यही कामना करता हूं। इस अवसर पर सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी हार्दिक बधाई देता हूं।

मैट्रिक और इंटर साइंस में टॉपर को मिलेगा तीन-तीन लाख रुपये

स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने बताया कि झारखंड के मैट्रिक और इंटर साइंस में टॉपर रहे छात्र और छात्राओं को झारखंड सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान लाने वाले छात्र को तीन लाख, एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन झारखंड सरकार देगी। द्वितीय श्रेणी को दो लाख, एक लैपटॉप , एक मोबाइल और तृतीय श्रेणी को एक लाख रुपये, एक लैपटॉप और एक मोबाइल पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा।

मैट्रिक की स्थिति

मैट्रिक में 433643 छात्रों ने फार्म भरा, जिसमें से 427295 ने परीक्षा दिया और 407559 ने परीक्षा पास कर ली। मैट्रिक के रिजल्ट की बात करें तो फर्स्ट क्लास में 269913 छात्र रहे। सेकेंड क्लास 126563 छात्रों ने हासिल की। तीसरी श्रेणी पर 11083 रहे। इस बार भी परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मार ली है। 2139090 लड़कियों ने परीक्षा पास की है, जिनका प्रतिशत कुल 95.54 आता है जबकि 193569 लड़कों ने परीक्षा पास की है, जिनका कुल प्रतिशत 95.19 है।

इंटर की स्थिति

इंटर के विज्ञान संकाय में कुल 74679 छात्रों ने फार्म भरा था। इसमें 73833 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से प्रथम श्रेणी में 54481 छात्र पास हुए। द्वितीय श्रेणी में 5634 छात्र रहे और तृतीय श्रेणी में 15 छात्र रहे। कुल पास हुए छात्रों की संख्या 60134 है। इसमें परीक्षा फल का प्रतिशत 81.45 प्रतिशत रहा। छात्रों क उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 82.87 है जबकि छात्राओं का प्रतिशत 78.93 है।

कौन हैं टापर्स

12वीं साइंस में

दिव्या कुमारी (रामगढ़) : जीएम हाई स्कूल 479- 95.87 प्रतिशत।

रांची की खुशी कुमारी (रांची) : 476- 95.2 प्रतिशत उर्सलाइन कॉन्वेंट रांची।

प्रियका गोश (रांची) : 475 उर्सलेन कॉनवेंट रांची, 95 प्रतिशत। पवन कुमार राणा (हज़ारीबाग़ ) 475- 95 प्रतिशत, इंटर साइंस कॉलेज।

मैट्रिक टॉपर

श्रेया सोनगीरी (जमशेदपुर)- 490 98 प्रतिशत (पूरना पानी आदिवासी हाई स्कूल)।

सौरभ कुमार पाल (दुमका)- 489 97.8 प्रतिशत (हतिया पाथर)।

दीक्षा भारती (हजारीबाग)-488 97.6 प्रतिशत (हजारीबाग चास इंद्ररा गाँधी बालिका हाई स्कूल)।

उल्लेखनीय है कि इस साल करीब 4.33, 718 स्टूडेंट्स मैट्रिक की परीक्षा में बैठे थे। रिजल्ट घोषित होते ही ऑफिशियल वेबसाइट jecresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर इसे जारी किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *