Jharkhand : उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए झारखंड के 41 हजार से अधिक बच्चों ने किया आवेदन
-कुल 11986 सीट की तुलना में 345 प्रतिशत अधिक आवेदन
रांची, 25 मई । राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए सीबीएसई संबद्धता प्राप्त 80 उत्कृष्ट विद्यालयों नामांकन के लिए 41330 आवेदन जमा किए जा चुके हैं, जो कुल सीट 11986 की तुलना में 345 प्रतिशत अधिक हैं। आवेदन जमा करने की आज अंतिम तिथि थी।
उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए देवघर से सबसे अधिक 4241 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके बाद पलामू से 3524, रांची से 2766, लोहरदगा से 2637, चतरा से 2391 पूर्वी सिंहभूम से 1996, सरायकेला खरसावां से 1929, एवं हजारीबाग से 1859 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि अभिभावकों की मांग को देखते हुए उत्कृष्ट विद्यालयों में आवेदन जमा करने की समय सीमा 25 मई तक बढ़ाई गई थी। अब चयन परीक्षा का आयोजन 30 मई, प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन सात जून एवं 12 जून से मेधा सूची के अनुसार नामांकन प्रारंभ होगा।
हिन्दुस्थान समाचार