Jharkhand News : तीन पिकअप वैन में लदे 90 कार्टून कमला पसंद गुटखा और 30 बोरा जर्दा बरामद
रांची, 04 नवम्बर। बुंडू थाना पुलिस ने धुर्वा मोड़ से तीन पिकअप वैन में लदे 90 कार्टून कमला पसंद गुटखा और 30 बोरा जर्दा बरामद किया है। एसडीपीओ अजय कुमार ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से तीन बोलेरो पिकअप वैन में गुटका लादकर कर रांची भेजा जा रहा है। सूचना के बाद थाना प्रभारी रमेश कुमार के नेतृत्व में धुर्वा मोड़ पर वाहन जांच शुरू की गयी।
जांच के क्रम में 3 पिकअप वैन सोनाहातु की तरफ से धुर्वा मोड़ आए तो पुलिस को देखकर चालक गली के रास्ते से भाग निकले। वाहनों की जांच करने पर सभी में कमला पसंद गुटखा और डबल ब्लैक जर्दा पाया गया। जिसे गवाहों के समक्ष जब्त कर थाना लाया गया। मामले में वाहन संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही अवैध रूप से तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जांच जारी है। एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी टीम में थाना प्रभारी रमेश कुमार, आनंद एक्का, दीपक कुमार सिंह, गंगा प्रसाद सिंह ,प्रेम कुमार पाहन सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
(हि.स.)