Jharkhand News : नियोजन नीति पर हाइकोर्ट द्वारा दिये फैसले पर बोले मुख्यमंत्री
रांची : हाइकोर्ट के नियोजन नीति के फैसले के खिलाफ हेमंत सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी। यह बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में पत्रकारों से बातचीत में कही।
मालूम हो कि सोमवार को हाइकोर्ट ने वर्ष 2016 में रघुवर सरकार की ओर से बनाई गई नियोजन नीति को रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट के इस फैसले से राज्य के 17 हजार 700 हाई स्कूल के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अधर में लटक गई। इस नियुक्ति प्रक्रिया में 11 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हो गई थी, जबकि सात हजार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई थी। राज्य सरकार की ओर से शिक्षकों की नियुक्ति के लिए वर्ष 2016 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। शिक्षक नियुक्ति परीक्षा नवंबर 2017 में आयोजित की गई थी,
इनसाइट ऑनलाइन न्यूज़ डेस्क