Jharkhand News : नाबालिग लड़की की तस्करी मामले में पांच गिरफ्तार
कोडरमा, 27 जनवरी । जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पांडू की एक नाबालिग लड़की के अपहरण और बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला बाल तस्करी से जुड़ा हुआ है।
पांडू निवासी पीड़िता की मां द्वारा उनकी नाबालिग बच्ची को भगा ले जाने के संबंध में मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में दो व्यक्ति हरिओम चौधरी एवं उनकी पत्नी मंगीता देवी दोनों ग्राम पांडू थाना जयनगर के विरुद्ध वादिनी द्वारा संदेह व्यक्त किया गया था।
संदेह के आधार पर दोनों पति पत्नी से पूछताछ करने पर कांड का उद्भेदन किया गया तथा इस बात का खुलासा हुआ कि यह मामला बाल तस्करी से सम्बन्धित है। नाबालिग युवती को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिला से बरामद कर लिया गया है।
इस घटना में कुल छह अभियुक्त संलिप्त थे, जिनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के पश्चात पता चला कि नाबालिग युवती को 60 हजार रुपये में यूपी में पीलीभीत जिला के रामकुमार नामक व्यक्ति को बेच दिया गया था। गिरफ्तार लोगों में हरिओम चौधरी हालमुकाम ग्राम पांडू थाना जयनगर (उत्तर प्रदेश), मंगिता देवी ग्राम पांडू थाना जयनगर (उत्तर प्रदेश), राजेंद्र कुमार ग्राम कल्याणपुर थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश, पूजा देवी ग्राम जजम ताली थाना वजीरगंज जिला गया बिहार और राम कुमार ग्राम खगसराय थाना गजरौली जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अपहृत युवती को भी बरामद कर लिया गया है।
(हि.स.)