Jhakhand News : शिक्षा मंत्री के इलाज में हो रही खानापूर्ति , चंद्रप्रकाश चौधरी
रांची, 10 अक्टूबर : गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के इलाज में खानापूर्ति कर रही है। सरकार की जो कार्यशैली है उसमें मंत्री के इलाज के प्रति गंभीरता नहीं दिख रही है।
कोई अनहोनी नहीं हो इससे पहले बगैर देरी किए उनको देश के किसी बड़े अस्पताल में इलाज के लिए ले जाना चाहिए। उन्होंने शनिवार को कहा कि शिक्षा मंत्री अपने इलाज को लेकर जब रिम्स में भर्ती थे तो फिर उन्हें मेडिका लाया गया और अब रिम्स के चार डॉक्टरों को की टीम बनाई गई है,
जो शिक्षा मंत्री के चल रहे इलाज पर वैल्यू ऐडेड चिकित्सकीय परामर्श देंगे। उन्होंने कहा कि यही चिकित्सक शिक्षा मंत्री का इलाज कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बात सामने आ रही है कि शिक्षा मंत्री की स्थिति ठीक नहीं है तो सरकार को इलाज में खानापूर्ति से बचने और गंभीर व सचेत होकर तुरंत बेहतर इलाज के लिए राज्य से बाहर भेजना चाहिए। उन्होंने शिक्षा मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।