Jharkhand news : पीएलएफआई नक्सली संदीप तिर्की की हत्या, ग्रमीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
गुमला। जिले के गुमला थाना क्षेत्र के तैसेरा गांव में पीएलएफआई नक्सली संदीप तिर्की को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया। बताय जा रहा कि संदीप तिर्की कई मामले में जेल भी जा चुका था। वो कुछ दिन पहले जेल से बाहर आया था और ग्रामीणों को हथियार के बल पर लेवी वसूलने का काम कर रहा था, नक्सली संदीप के मारे जाने से पूरे इलाके में खुशी का माहौल बना हुआ है।