Jharkhand News : अपहरण कांड में शामिल तीन आरोपित गिरफ्तार
मेदिनीनगर, 22 जनवरी । पलामू पुलिस ने अपहरण कांड में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार किया है। शहर थाना प्रभारी अरुण माहथा ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि तीन आरोपित नीरज पाल, फरीद आलम और फिरोज अंसारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया की गिरफ्तार आरोपित चंदन कुमार चन्द्रवँशी का अपहरण का आरोपी हैं। चंदन कुमार चंद्रवंशी को नाटकीय अंदाज़ में अपहरण कर जंगल मे ले गये। वहां से परिजनों से पांच लाख रुपये की मांग की थी। गिरफ्तार आरोपितों ने चंदन के फोन पे से 33,891 रुपये हैदराबाद अपने दोस्त के एकाउण्ट में भी ट्रांसफर कराया था। लुलिस को इस अपहरण की सूचना मिलते ही खुफिया जाल को सक्रिय किया गया जिसमें एक गुप्त सूचना मिली । जिसके आधार पर तत्काल कार्रवाई कर तीनो आरोपितों को जंगल से ही गिरफ्तार कर मौके पर चंदन को उनके चंगुल से मुक्त करा लिया गया ।
(हि.स.)