Jharkhand News Update : अस्थायी कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं हटेंगे
रांची, 22 मार्च : सदन में सोमवार को भाजपा विधायक सीपी सिंह के सवाल पर सरकार ने जवाब दिया है। सरकार ने कहा कि अस्थायी कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं हटेंगे।
यह कई सालों से कार्यरत हैं। विनोद सिंह के सवाल पर सरकार ने कहा कि एजुकेशन लोन, एसएमई आदि देने में आनाकानी करने वाले बैंकों पर सख्ती हो। मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि जल्द ही राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक होगी।
विधायक सरयू राय ने कहा कि क्या यह सही बात है कि राज्य स्थापना दिवस 2016 के दिन स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच वितरण के लिए टॉफी की आपूर्ति लाला इंटरप्राइजेज, जमशेदपुर ने तथा पांच करोड़ रूपये का टी शर्ट की आपूर्ति कुडू फैब्रिक्स, लुधियाना ने किया था।
सरकार की ओर से कहा गया कि स्थापना दिवस 2016 में स्कूली छात्र-छात्राओं को टॉफी और पांच करोड़ के टी शर्ट आपूर्ति में घोटाले की जांच होगी। कुडू फैब्रिक्स पर इस मामले में 17 लाख का जुर्माना लग चुका है।