HindiJharkhand NewsNewsPolitics

Jharkhand : पूरा नहीं होगा विपक्ष को एकजुट करने का नीतीश का सपना: पशुपति पारस

गिरिडीह । केन्द्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पारस) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस शुक्रवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए। बैठक की शुरुआत पार्टी नेताओं ने दीप जलाकर और सिद्धु-कान्हु के तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया। बैठक को केन्द्रीय मंत्री ने संबोधित किया। साथ ही 2024 के चुनाव को लेकर पार्टी की भूमिका पर चर्चा की।

पत्रकारों से बातचीत में पशुपति पारस ने बिहार के नीतिश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट होने का प्रयास कर रहा है लेकिन विपक्ष में एक की बजाय कई पीएम उम्मीदवार है। इसलिए देश की जनता 2024 में मोदी के अलावा किसी अन्य को पीएम बनते नहीं देखना चाहती। बिहार से विपक्ष को एकजुट करने का नीतिश कुमार का सपना पूरा नहीं होगा।

बिहार में भाजपा के साथ लोस सीट शेयर फार्मूले को लेकर केन्द्रीय मंत्री ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। हालांकि, झारखंड में लोस चुनाव में बगैर किसी सीट पर दावेदारी किए एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ने की बात कही। राज्य में विस चुनाव को लेकर सीटों के दावेदारी पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि फिलहाल इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगा। समान नागरिक संहिता पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि लोजपा का पूरा समर्थन इस मुद्दे पर मोदी सरकार को है।

इससे पहले गिरिडीह पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार राज सहित अन्य ने केन्द्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया। कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के राज्य प्रभारी रामजी सिंह, राष्ट्रीय मंत्री पप्पू सिंह समेत पार्टी के नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *