Jharkhand : विधान सभा की समितियों का गठन संबंधी अधिसूचना जारी
रांची, 23 मई । झारखंड विधानसभा सचिवालय की ओर से वर्ष 2022-23 के लिए झारखंड विधान सभा की समितियों का गठन संबंधी अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो विशेषाधिकार समिति समिति, नियम समिति एवं याचिका समिति के सभापति होंगे। सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति भूषण तिर्की, लोक लेखा समिति के सभापति नीलकंठ सिंह मुंडा, प्राक्कलन समिति के सभापति नीरल पुर्ति, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सभापति सरयू राय, सरकारी आश्वासन समिति के सभापति दीपक बिरुआ होंगे। इसके अलावा प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति
के सभापति डॉ सरफराज अहमद, प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति विनोद कुमार सिंह, जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के सभापति रामदास सोरेन होंगे। विधायक निधि अनुश्रवण समिति के सभापति चंदेश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य शामिल हैं। वर्ष 2022-2023 के लिए कुल 24 समितियों का गठन किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार