Jharkhand : नर्स सिर्फ एक व्यवस्था नहीं, बल्कि विश्वास है: मंत्री
रांची, 12 मई। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर शुक्रवार को रिम्स सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का इस वर्ष का थीम आवर नर्सेज: आवर फ्यूचर था।
मौके पर मंत्री ने कहा कि नर्स सिर्फ एक व्यवस्था नहीं, बल्कि वह एक विश्वास है। कर्तव्य और सेवाभाव का एहसास है, जो आपके दुख के समय में अपने परिवार का होने का बोध कराती है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा नर्सों का चयन हो सके ताकि मानवता की सेवा और अच्छे से हो सके।
कांके विधायक समरी लाल ने कहा कि नर्स अस्पताल में बीमार व्यक्ति का हौसला बढ़ाते हुए कभी बहन का रोल अदा करती है तो कभी बिल्कुल अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके मरीजों की सेवा मातृत्व वाले से भाव से करती हैं। इसलिए नर्सिंग सिर्फ एक नौकरी नहीं यह मानवता की सेवा है।
कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ, रिम्स निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद, रिम्स चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिरेंद्र बिरुआ, रिम्स उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, आईटीयूसी एशिया पैसिफिक, सिंगापुर से डॉ. एसएमएफ पाशा सहित रिम्स के वरीय ऑफिसर, नर्स और छात्र मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार