Jharkhand : विधायक राजेश कच्छप के आवास पर बंगाल सीआईडी पहुंच कर रही छापेमारी
रांची, 08 अगस्त । पश्चिम बंगाल की सीआईडी टीम सोमवार को कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित राजा उलिहातू स्थित आवास पहुंचकर छापेमारी कर रही है। टीम में लगभग 12 सदस्य बताये जा रहे हैं। तीन वाहनों से टीम वहां पहुंची है। सीआईडी की टीम छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज खंगाल रही है। इस दौरान किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। ना ही किसी को घर से बाहर आने दिया जा रहा है। इससे पहले बंगाल सीआईडी की टीम इरफान अंसारी के जामताड़ा स्थित आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी। सीआईडी की टीम छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज खंगाल रही है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा के पांचला से बीते 30 जुलाई को 49.37 लाख रुपये के साथ झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी और इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया था।
हिन्दुस्थान समाचार