झारखंड : धनबाद में लुटेरों ने कंटेनर चालक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
धनबाद, 25 जनवरी । नकाबपोश अपराधियों ने मंगलवार देर रात झरिया थाना क्षेत्र के विक्ट्री स्थित बंद पेट्रोल पंप के पास लूटपाट की नीयत से वहां एक ट्रक पर गोलीबारी की है। इसमें ट्रक का चालक घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना को सूचना पर बुधवार को मौके पर पहुंची झरिया पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार रात पुणे से धनबाद पहुंची महाराष्ट्र नम्बर ट्रक का चालक चोपन पाल गंगोत्री नामक सेनेटरी की दुकान में माल उतार कर नो एंट्री खुलने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान कुछ नकाबपोश अपराधी ट्रक का डीजल और टायर लूटने की नीयत से वहां आ धमके और ट्रक पर फायरिंग शुरू कर दी, ताकि ट्रक का ड्राइवर डर कर मौके से फरार हो जाए, लेकिन इस फायरिंग में ट्रक में सो रहे ट्रक ड्राइवर चोपन पाल को गोली लग गई और वो घायल हो गया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची झरिया पुलिस ने घायल ड्राइवर को तत्काल इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेज दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस को मौके से दो खोखा भी बरामद हुआ है। घायल ट्रक ड्राइवर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। घायल ड्राइवर चोपन ने बताया कि वह पहली बार धनबाद आया है। वह ट्रक खड़ी कर उसमें सो रहा था। इसी दौरान नकाबपोश तीन अपराधी लूटपाट की नीयत से मौके पर पहुंचे और गोलियां चलानी शुरू कर दी।
(हि. स.)